9 May 2025, Fri
Breaking

CG की आदिवासी युवती से डेढ़ साल तक फिरोज ने किया रेप : युवती का प्राइवेट पार्ट भी जलाया, गर्भाशय हुआ खराब, अंधेरे कमरे में हाथ – पांव को बांधकर रखता था फिरोज…पढ़ें आदिवासी युवती को कैसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर फिरोज ने की हैवानियत

• आरोपी युवती को भगाकर मुंबई लेकर चला गया

• पीड़िता ने बताई आपबीती तो सहम गया परिवार

कोंडागांव, 11 नवंबर 2024

 

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आदिवासी युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर आरोपी फिरोज ने न सिर्फ युवती से शारीरिक संबंध बनाया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में लिक्विड डालकर उसे जला भी दिया । दिल दहला देने वाली घटना को सुनकर हर कोई हक्का बक्का है ।

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली करीब 22 साल की एक आदिवासी युवती की यह कहानी है । रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज़ नाम का शख्स उसे किडनैप कर मुंबई ले गया और रेप करता रहा। मुंबई के एक शख्स की मदद से किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रही। अभी वो कोंडागांव के जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। टीम फिरोज को पकड़ने मुंबई गई है।

उस युवती ने बताया- “विरोध करने पर फिरोज ने 3-4 महीने पहले प्राइवेट पार्ट को केमिकल डालकर जला दिया। गर्भाशय खराब हो गया है। खाना भी नहीं देता था। कई दिनों तक भूखे-प्यासे रखा। मोबाइल भी छीन लिया। उसने मारपीट भी की । ”

कांच की बोतल फोड़ा और गर्दन पर टिका दिया

मामला डेढ़ साल पुराना है। 2022-23 में युवती के पास अननोन नंबर से कॉल आया। युवती आरोपी फिरोज के नंबर को बार-बार ब्लॉक करती रही, लेकिन वह नए-नए नंबरों से कॉल करता रहा। इसी बीच एक दिन लड़की की तबीयत खराब हो गई। वह इलाज कराने अपने गांव से कोंडागांव आ गई।

पढ़ें   ब्रेकिंग न्यूज़ : CM विष्णुदेव साय पहुंचे महासमुंद; पीएम मोदी जुड़ेंगे वर्चुअली, स्वामित्व योजना के तहत 10,850 अधिकार पत्रों का होगा वितरण

इसकी भनक आरोपी फिरोज को लगी। वह युवती का पीछा करते हुए पहुंचा। कांच की बोतल फोड़ा और गर्दन पर टिका दिया। उसे अपने साथ चलने को कहा। इसी दौरान मोबाइल भी छीन लिया।

परिजनों को बताया कि जिससे प्यार करती थी, उसके साथ भाग गई

फिरोज ने युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है। घर वाले उसकी चिंता ना करें। इसके बाद फोन दोबारा वापस नहीं किया। वह मुंबई में ही काम करता था, वहां लेकर आ गया ।

युवती ने बताया कि फिरोज मुंबई की किसी फैक्ट्री में काम करता था। वहां धारावी की बस्ती में एक छोटा सा मकान था। ये एक ही कमरे का मकान था, जिसमें खिड़की तक नहीं थी। रोशनी तक नहीं आने देता था फिरोज। सुबह जब जाता था, तो हाथ-पांव में कपड़ा बांधकर जाता था।

डेढ़ साल तक यही सिलसिला चलता रहा। युवती ने कहा कि वो किसी को नहीं जानती थी। किसी पर भरोसा नहीं कर सकती थी, लिहाजा, जिंदा रहने के लिए चुपचाप जुल्म सहती रही।

घर पहुंचकर आपबीती बताई

पीड़िता ने बताया कि मुंबई के जिस व्यापारी ने उसे ट्रेन से जाने को कहा था, उसने रायपुर स्टेशन पर भी अपने परिचितों को पूरी कहानी बताकर युवती को पिकअप करने की बात कही थी। रायपुर पहुंचने के बाद आखिरकार किसी तरह वह बस में बैठकर कोंडागांव पहुंची। अपने घर पहुंचकर आपबीती बताई।

इसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद उसे कोंडागांव के जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज चल रहा है।

पढ़ें   केंद्र का बड़ा फैसला : यूक्रेन के लिए फ्लाइट्स भेज सकती है केंद्र सरकार, खर्च भी उठाएगी केंद्र सरकार!

डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा

मामले में डॉक्टर गरिमा नेताम ने बताया कि मरीज 5 नवंबर को आई थी। उसे उल्टी दस्त की शिकायत पर आई थी, लेकिन जांच में पता चला कि प्राइवेट पार्ट में भी चोट है। इसके बाद पीड़िता को भर्ती किया गया। डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा है। अभी स्थिति ठीक है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed