8 May 2025, Thu 5:14:25 AM
Breaking

राजनांदगांव पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भांडाफोड़ : तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, 64,000 रुपये की आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण जब्त

प्रमोद मिश्रा
राजनांदगांव, 12 नवंबर 2024

राजनांदगांव पुलिस ने बस स्टैंड स्थित दिगम्बर लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित दिगम्बर लॉज में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और रविवार रात छापेमारी की।

 

पुलिस ने मौके से लॉज के संचालक प्रीमन जैन उर्फ अप्पू (42 वर्ष), कुणाल शर्मा (18 वर्ष) और हरियाणा के पानीपत निवासी रीतिक रोड (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 स्क्रीन टच मोबाइल, 4,400 रुपये नगद, 4 पैकेट निरोध (कंडोम) और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया, जिनकी कुल कीमत 64,000 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share
पढ़ें   CG में AAP पार्टी के नेता ने विहिप के प्रखंड संयोजक को मारी गोली : युवक को लगी तीन गोली, अस्पताल में ईलाज जारी, पढ़िए हत्या का क्या है प्रमुख कारण?

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed