शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रायपुर के वकील की गिरफ्तारी, मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ और कोर्ट में पेशी

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर/मुंबई, 12 नवंबर 2024

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने रायपुर के वकील फैजान खान को गिरफ्तार किया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई पुलिस फैजान को अपने साथ मुंबई ले जाएगी, जहां उनसे फोन कॉल के बारे में पूछताछ की जाएगी।

5 अक्टूबर को मिली थी धमकी
शाहरुख खान को 5 अक्टूबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में फोन कर धमकी दी गई थी कि 50 लाख रुपए नहीं देने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है। यह कॉल रायपुर के फैजान खान के नाम से पंजीकृत एक नंबर से किया गया था। हालांकि, फैजान का कहना है कि उनका मोबाइल 2 अक्टूबर को खो गया था और उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।

 

 

 

शाहरुख खान: रायपुर में दो घंटे की पूछताछ
मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फैजान के नंबर को ट्रेस किया और 5 नवंबर को फिरौती के कॉल के मामले में कार्रवाई शुरू की। गुरुवार को मुंबई पुलिस के दो अधिकारी रायपुर पहुंचे और पंडरी थाने में फैजान से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। रायपुर पुलिस ने पुष्टि की है कि फैजान को 14 नवंबर को मुंबई बुलाया गया है।

फैजान का दावा – फोन खो जाने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मोवा के अशोका आइकॉन में रहने वाले फैजान ने बताया कि उनका कीपैड मोबाइल 2 नवंबर को खम्हारडीह थाना क्षेत्र में चोरी हो गया था, और उन्होंने इस संबंध में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने शाहरुख खान को किसी भी प्रकार की धमकी देने से इनकार किया है।

पढ़ें   केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे भारतीय सड़क कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ; रायपुर में जुटेंगे देशभर के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी; उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन

शाहरुख खान: छत्तीसगढ़ पुलिस का बयान
सिविल लाइंस सीएसपी अजय कुमार के अनुसार, इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने फैजान से कोई पूछताछ नहीं की है। मुंबई पुलिस ही उनसे पूछताछ कर रही है। बांद्रा पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *