गिरदावरी कार्य में विसंगति के चलते 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस, तखतपुर सहित विभिन्न तहसीलों में जवाब तलब

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 12 नवम्बर 2024

गिरदावरी कार्य में लापरवाही के चलते 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित एसडीएम ने जांच में विसंगतियां पाए जाने के बाद इन पटवारियों से जवाब तलब किया है।

संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू के अनुसार, कोटा अनुविभाग में 9, बिल्हा में 9, तखतपुर में 42, और बिलासपुर में 11 पटवारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। तहसीलों के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कई त्रुटियां सामने आईं। तखतपुर तहसील के ग्राम मोढ़े, गिरवीना माँछ, अचानकपुर, गमजू, पेण्डी, उमरिया, सल्टैया बाजार, सिंधनपुरी, राजपूर, टिदुलाडीट, टिंगीपुर, नेक्सा पचबटर टिकरी, चोरटा सिंघनपुरी, नगोई, खम्हरिया, दरी, पकरिया, हरदी, निगारबंद, बेलसरी, चितावर और अचानकपुर में की गई गिरदावरी में फसल प्रविष्टि में त्रुटियां पाई गईं।

 

 

 

संबंधित हल्का पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। यदि पटवारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share
पढ़ें   अतिक्रमण के विरोध में चक्काजाम : ग्राम पंचायत मोहदी में चक्का जाम होने से वाहनों की लगी लंबी कतार, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *