14 Apr 2025, Mon 9:55:41 PM
Breaking

गिरदावरी कार्य में विसंगति के चलते 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस, तखतपुर सहित विभिन्न तहसीलों में जवाब तलब

प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 12 नवम्बर 2024

गिरदावरी कार्य में लापरवाही के चलते 71 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित एसडीएम ने जांच में विसंगतियां पाए जाने के बाद इन पटवारियों से जवाब तलब किया है।

संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू के अनुसार, कोटा अनुविभाग में 9, बिल्हा में 9, तखतपुर में 42, और बिलासपुर में 11 पटवारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। तहसीलों के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कई त्रुटियां सामने आईं। तखतपुर तहसील के ग्राम मोढ़े, गिरवीना माँछ, अचानकपुर, गमजू, पेण्डी, उमरिया, सल्टैया बाजार, सिंधनपुरी, राजपूर, टिदुलाडीट, टिंगीपुर, नेक्सा पचबटर टिकरी, चोरटा सिंघनपुरी, नगोई, खम्हरिया, दरी, पकरिया, हरदी, निगारबंद, बेलसरी, चितावर और अचानकपुर में की गई गिरदावरी में फसल प्रविष्टि में त्रुटियां पाई गईं।

 

संबंधित हल्का पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। यदि पटवारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share
पढ़ें   मवेशियों के इलाज के लिए अब गौठानों में पहुुंचेगे मोबाईल वेटनरी वाहन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed