प्रमोद मिश्रा
महासमुंद, 12 नवंबर 2024
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में एक व्यक्ति ने खुद को ड्रग्स इंस्पेक्टर बताकर एक डॉक्टर से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जबकि घटना में शामिल ड्राइवर को खरियार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद सिटी कोतवाली क्षेत्र के कुम्हारपारा में रहने वाले नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शेष नारायण गुप्ता के पास एक अज्ञात व्यक्ति सुबह 12 बजे ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर पहुंचा। उसने डॉक्टर को धमकाया और अलमारी में रखे साढ़े सात लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी रायपुर रेलवे स्टेशन से एक कार (सीजी 04 एमपी 4194) किराए पर लेकर महासमुंद के कुम्हारपारा पहुंचा था। ठगी करने के बाद आरोपी उसी कार से उड़ीसा के खरियार रोड तक गया और वहां से फरार हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की खोजबीन में जुटी है।
पुलिस अब आरोपी के भागने के रास्ते का पता लगाने और मामले की गहन जांच कर रही है।