महासमुंद में नकली ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर डॉक्टर से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी : आरोपी फरार, पुलिस ने ड्राइवर को खरियार रोड से किया गिरफ्तार

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर महासमुंद

प्रमोद मिश्रा
महासमुंद, 12 नवंबर 2024

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में एक व्यक्ति ने खुद को ड्रग्स इंस्पेक्टर बताकर एक डॉक्टर से साढ़े सात लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जबकि घटना में शामिल ड्राइवर को खरियार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद सिटी कोतवाली क्षेत्र के कुम्हारपारा में रहने वाले नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शेष नारायण गुप्ता के पास एक अज्ञात व्यक्ति सुबह 12 बजे ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर पहुंचा। उसने डॉक्टर को धमकाया और अलमारी में रखे साढ़े सात लाख रुपये लेकर फरार हो गया।

 

 

 

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी रायपुर रेलवे स्टेशन से एक कार (सीजी 04 एमपी 4194) किराए पर लेकर महासमुंद के कुम्हारपारा पहुंचा था। ठगी करने के बाद आरोपी उसी कार से उड़ीसा के खरियार रोड तक गया और वहां से फरार हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की खोजबीन में जुटी है।

पुलिस अब आरोपी के भागने के रास्ते का पता लगाने और मामले की गहन जांच कर रही है।

Share
पढ़ें   कांग्रेसी नेता ने की पूर्व सीएम राजनांदगांव प्रत्याशी की लोकसभा टिकट काटने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *