13 Apr 2025, Sun
Breaking

राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड के बाद कार्रवाई : सेकंड ईयर के पांच छात्र एक महीने के लिए निलंबित, एंटी-रैगिंग कमेटी ने लगाए गंभीर आरोप

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 नवंबर 2024

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के आरोप में एमबीबीएस सेकंड ईयर के पांच छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। 2023 बैच के इन छात्रों, जिनमें अंशु जोशी, अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्र महाली और आयुष गुप्ता शामिल हैं, को एक महीने तक कक्षाओं और क्लीनिकल पोस्टिंग से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एंटी-रैगिंग कमेटी की जांच और सुनवाई के बाद यह कार्रवाई की गई है।

यह मामला पिछले महीने तब सामने आया जब प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की घटना हुई थी। शिकायतें मिलने पर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को भी सूचित किया गया था। एंटी-रैगिंग कमेटी ने मामले की जांच कर आरोपों को सही पाया और इसके बाद निलंबन का निर्णय लिया गया।

 

कॉलेज डीन डॉक्टर विवेक चौधरी ने बताया कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था, जो बाद में गंभीर हो गया। उन्होंने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन उचित कार्रवाई की बात भी कही।

सूत्रों के अनुसार, सीनियर छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के लगभग 50 छात्रों का मुंडन करवा दिया गया था और अन्य अनुचित मांगें भी रखी गई थीं, जैसे कि साधारण कपड़े पहनना और सामान्य बैग का उपयोग करना।

Share
पढ़ें   प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पुरी पीठ के 145 वें श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद से 22 परिवार के 100 सदस्य सनातन धर्म में घरवापसी कराई

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed