13 May 2025, Tue 4:02:42 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ : नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई आपातकालीन लैंडिंग, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जाँच

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली है, जिसके बाद तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में सवार सभी यात्री फिलहाल उतरे नहीं हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच शुरू कर दी है.

 

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतरी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद अब तक की सबसे बड़ी धान खरीदी : किसानों से 144.92 लाख टन धान की हुई रिकॉर्ड खरीदी, 30 हजार 68 करोड़ रूपए का हुआ भुगतान

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed