छत्तीसगढ़ : नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई आपातकालीन लैंडिंग, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जाँच

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है. नागपुर से कलकत्ता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिली है, जिसके बाद तत्काल विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फ्लाइट में सवार सभी यात्री फिलहाल उतरे नहीं हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच शुरू कर दी है.

 

 

 

जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतरी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Share
पढ़ें   लद्दाख के कार्यकर्ता वांगचुक ने 21 दिन का उपवास समाप्त किया, पीएम मोदी, अमित शाह से वादे पूरे करने का आग्रह किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *