10 May 2025, Sat
Breaking

वन मंत्री केदार कश्यप ने नवा रायपुर के नवनिर्मित शासकीय आवास में किया गृह प्रवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई गणमान्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 15 नवंबर 2024/ वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने नया रायपुर स्थित नवनिर्मित शासकीय आवास में अपने परिजनों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्री कश्यप को उनके नए आवास में प्रवेश के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

गृह प्रवेश समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, महिला बाल विकास लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद संतोष पाण्डेय, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक राजेश मूणत, रोहित साहू, संपत अग्रवाल, रोहित साहू, रिकेश सेन, इंद्र कुमार साहू, धर्मजीत सिंह, पुरंदर मिश्रा, योगेश्वर राजू सिन्हा और आशाराम नेताम सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण ने भी वन मंत्री केदार कश्यप को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।

 

उल्लेखनीय है कि वनमंत्री केदार कश्यप को नवा रायपुर के सेक्टर 24 में मंत्रीगणों के लिए नवनिर्मित आवासों में से आवास क्रमांक एम-10 आबंटित हुआ है।

Share
पढ़ें   Chhattisgarh Election Result 2023: सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर 8वीं बार विधायक बने बृजमोहन अग्रवाल

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed