13 Apr 2025, Sun 2:38:31 AM
Breaking

बलौदाबाजार जिले के रहवासी ध्यान देवें : भीख मांगने का काम करने वाली ये चार महिलाओं ने की चोरी…घर की रेकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम…

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीख मांगने का ढोंग कर सुने घरों में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

 

पुलिस ने जानकारी देते बताया कि राजा वर्मा निवासी ग्राम कोसमंदा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 14 नवंबर को सुबह मैं किसी काम से ग्राम परसवानी चला गया था तथा मेरी मां सुबह 08:00 बजे ही घर में ताला लगाकर खेत में काम करने चली गई थी, मैं दोपहर 01:30 बजे घर वापस आया तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा खुला था एवं अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर रखे अलमारी को तोड़कर अलमारी में रखें नगदी ₹38,000, चांदी की अंगूठी एक नग, चांदी का चैन सहित ₹45,000 का सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 595/2024 धारा 303(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही कोको बाई सहित 04 महिला संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह सभी भीख मांगने का काम करती है तथा घटना दिनांक को ग्राम कोसमंदा भीख मांगने आई हुई थी, जिसमें प्रार्थी के मकान में कोई नहीं होने से तथा आसपास सूना पाकर उसके मकान एवं अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे सामान को चोरी करना स्वीकार किया गया।

प्रकरण में आरोपियों से चोरी का नगदी ₹6800 बरामद किया गया है। प्रकरण में चारों आरोपियों को आज दिनांक 15.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पढ़ें   दिल्ली को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री: शाम 7 बजे होगा भाजपा विधायक दल की बैठक, रामलीला मैदान में कल शपथ ग्रहण, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

आरोपियों के नाम

1. कोको भाई गरोड़ी उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 06 बोदरी बिलासपुर जिला बिलासपुर
2. सीमा गरोडी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर
3. अनिता गरोडी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर
4. सीमिन धामडे उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर

Share

 

 

 

 

 

You Missed