13 May 2025, Tue 7:31:21 PM
Breaking

पुलिस ने जमा कराए सभी लायसेंसी हथियार, बैंक, एटीएम व अन्य मामलों में अनुमति

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 23 अक्टूबर 2023|विधानसभा चुनाव के दौर में प्रशासन ने सभी शस्त्र के लाइसेंस निलंबित कर दिए है और उन्हें जमा करने को कहा है। इस दिशा में कार्यवाही जारी है। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 376 लायसेंसी हथियार में सभी को जमा करा लिया गया है। उन मामलों में छूट दी गई है, जिनमे हथियार का उपयोग बैंक और एटीएम वह अन्य संस्थाओं में आवश्यक है।

Share
पढ़ें   राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान रायपुर में iNaComMM 2023 की भव्य शुरूआत

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed