7 May 2025, Wed
Breaking

बस्तर में विकास का रोडमैप: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक शुरू, शांति-सुरक्षा और समृद्धि के लिए होंगे बड़े फैसले

प्रमोद मिश्रा

चित्रकोट, 18 नवंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन चित्रकोट में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बस्तर में शांति, सुरक्षा और समृद्धि लाने के लिए विकास कार्यों को मंजूरी देना और पहले से स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना है।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान आदिवासी समुदाय के विकास से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की और अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़कों और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदिवासी समुदायों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर प्राधिकरण के सदस्य, जनप्रतिनिधि, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया।

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की इस बैठक से बस्तर के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : इस जिले में हैवानियत की सारी हदें पार , 17 साल की नाबालिग से गैंगरेप , पिता भी करता था अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म, 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed