प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 18 नवंबर 2024
छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुदर्शन चक्र एक बार फिर देखने को मिला है । दरअसल, आज ही CGPSC2023 के इंटरव्यू की शुरुआत हुई है और कांग्रेस सरकार के चर्चित CGPSC मामले में पहली गिरफ्तारी भी CBI ने कर दी है । सीबीआई ने CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इसी मामले में बजरंग इस्पात के डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है ।
सीबीआई ने जुलाई में 2020 और 2022 के बीच अधिकारियों और राजनेताओं के रिश्तेदारों की भर्ती में अनियमितताओं के संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की जांच अपने हाथ में ली थी। सीबीआई ने तब सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष तमन सिंह सोनवानी, पूर्व सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
https://x.com/CBIHeadquarters/status/1858517824433713607?t=1ABLrHpi0mXrRuVYnVOxIw&s=19
सीबीआई जांच से पता चला था कि सोनवानी के बेटे नितेश को डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुना गया था, जबकि उनकी बहन की बेटी सुनीता जोशी को श्रम अधिकारी के रूप में चुना गया था। उनकी बहू निशा कोसले को डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुना गया था। उनके परिवार के अन्य युवा छात्रों ने भी प्रीमियम स्थान हासिल किया था।
एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में छेड़छाड़ और हेराफेरी की कि उनके और उनके रिश्तेदारों के बेटे-बेटियों को डिप्टी कलेक्टर और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जैसे प्रीमियम पद मिले।
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि 171 छात्रों की मेरिट सूची में शीर्ष अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चे शामिल थे। एजेंसी ने एफआईआर में नामित लोगों के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर व्यापक तलाशी ली थी।