सक्ती और बिलासपुर उड़नदस्ता की संयुक्त कार्रवाई: 71 लीटर कच्ची महुआ शराब और 17 क्विंटल महुआ लहान बरामद, चार घरों पर छापामारी, आरोपी जेल भेजे गए

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर/सक्ति, 21 नवंबर 2024

संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर और सक्ती जिले की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डभरा थाना क्षेत्र के मेंढापाली गांव में चार घरों पर छापामारी कर 71 लीटर कच्ची महुआ शराब और 17 क्विंटल महुआ लहान जब्त किया गया है।

अवैध शराब बेचने की शिकायतों पर कार्रवाई
गांव में लंबे समय से अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर टीम ने कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मीना बाई भारद्वाज, सुख बाई, सोनिया भारद्वाज और समारिन बाई के घरों से बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लहान बरामद हुआ।

 

 

 

आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है।

संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Share
पढ़ें   VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : ना बैलट पेपर लौटेगा, ना VVPAT का 100% मिलान, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कीं सभी याचिकाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *