रायपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 33,532 लीटर अवैध शराब पर चला रोलर, कारोबारियों में मचा हड़कंप

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 नवंबर 2024

रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 33,532 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में माना थाना परिसर में की गई। अवैध शराब को भारी-भरकम रोलर चलाकर नष्ट किया गया।

ड्रग/आबकारी डिस्पोजल कमेटी की इस कार्रवाई में रायपुर एसएसपी संतोष सिंह की मौजूदगी खास रही। इसके साथ ही एडीएम देवेंद्र पटेल, एएसपी कीर्तन राठौर और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

 

 

 

इस कदम को अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस के इस प्रयास से शहर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने और शराब माफियाओं पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। इस कार्रवाई से शहर के अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मचने की संभावना है।

पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध शराब के खिलाफ यह कदम समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

Share
पढ़ें   चाकूबाजी की घटना को रोकने पुलिस का एक्शन : 166 नग चाकू किया गया बरामद, बलौदाबाजार पुलिस की चाकूबाजी की घटना रोकने पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *