25 May 2025, Sun 2:44:53 PM
Breaking

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, कहा – हमारी सरकार और पीएम मोदी पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. बृजमोहन के गढ़ में एक बार फिर से बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. इस सीट पर 34 सालों से बना रिकॉर्ड एक बार फिर से बरकरार रहा. रायपुर दक्षिण की जनता ने सुनील सोनी को जीत का ताज पहना दिया है। भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के बाद सुनील सोनी पर भरोसा जताया था। बीजेपी के भरोसे पर सुनील खरे उतरे हैं। इस सीट पर सुनील सोनी की जीत के बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी में जश्न का माहौल है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा कार्यालय पहुंचते हुए कहा कि “मैं भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सभी को बधाई देता हूं। मैं रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को हमारी सरकार और पीएम मोदी पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे बृजमोहन भैया जो 8 बार चुनाव जीते थे, सभी के प्रयासों से ही यह ऐतिहासिक जीत मिली है।

Share
पढ़ें   जॉब की तलाश करने वाले ध्यान दें : सेल्स एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर कर सकते हैं अप्लाई, सैलरी 20 से 40 हज़ार

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed