जन्मदिन पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का ऐतिहासिक फैसला: दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कर्मचारियों की कार्य अवधि में तीन महीने की वृद्धि, हजारों शहरी गरीबों को योजनाओं का लाभ देने का मार्ग प्रशस्त

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 नवंबर 2024

आप हमारे सामाजिक पालक हैं। आपके सार्थक प्रयास से हमारे कार्य अवधि में बढ़ोतरी हुई है। नहीं तो हम सभी बेरोजगार हो जाते। आपके इस विश्वास को टूटने नहीं देंगे। पहले की तरह कार्य करेंगे। हजारों जरूरतमंद लोगों को ऋण उपलब्ध कराकर उनके जीवन में बदलाव लाएं हैं। आपने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे। आपका ये निर्णय हमारे लिए संजीवनी जैसा।

ये सारी बातें दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के सिटी मिशन प्रबंधकों, सामुदायिक संगठकों और सीआरपी महिलाओं ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से कही। इस दौरान सभी के चेहरों पर कृतज्ञता का भाव था। वहीं अरुण साव ने कहा कि, यह मेरा कर्तव्य है, आप सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं। आप सब शासन की योजना को जरूरतमंद तक पहुंचाएं।

 

 

 

गौरतलब है कि, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में तीन महीनों (1 अक्टूबर-2024 से 31 दिसम्बर-2024 तक) की कार्यवृद्धि की है। इससे मिशन की गतिविधियों को दिसम्बर-2024 तक संचालित किया जा सकेगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) को परिपत्र जारी किया है। किसी भी मंत्री द्वारा अपने विभागीय कर्मचारियों को जन्मदिवस पर दिया गया सबसे बड़ा उपहार है।

इस फैसले के बाद राज्य मिशन प्रबंधन इकाई में कार्यरत राज्य मिशन प्रबंधक तथा सिटी मिशन प्रबंधन इकाईयों में कार्यरत सिटी मिशन प्रबंधकों, सामुदायिक संगठकों और सीआरपी महिलाओं ने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से रायपुर आवास में भेंट कर आभार जताया।

पढ़ें   इस फ़िल्म अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया में 'सिक्स पैक एप्स' वाली तस्वीर डालकर अपने न्यूट्रीशियन कोच का किया अनोखे अंदाज में धन्यवाद

बता दें कि, राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में कार्य वृद्धि से प्रदेश के 170 नगरीय निकायों में कार्यरत राज्य मिशन प्रबंधकों को दिसम्बर-2024 तक नियमित रूप से मानदेय का भुगतान किया जा सकेगा। इससे मिशन की गतिविधियों के उत्साहपूर्वक क्रियान्वयन होगा। साथ ही शहरी गरीबों को योजना का लाभ मिलता रहेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *