“रायपुर में पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ, छात्रों को मिले एक्सपर्ट टिप्स”

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 नवम्बर 2024। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत फोटोग्राफी कौशल पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। पहले दिन का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा की अध्यक्षता में हुआ, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. सच्चिदानंदन शुक्ल उपस्थित रहे।


कार्यशाला के पहले तकनीकी सत्र में वरिष्ठ फोटो पत्रकार देवेन्द्र शुक्ला ने कैमरा संचालन, फोटोग्राफी तकनीक और एक्सपोजर ट्रायएंगल (एपर्चर, आईएसओ, शटर स्पीड) के पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को फोटोग्राफी का अभ्यास कराते हुए उनकी तस्वीरों पर समीक्षात्मक टिप्पणी की।

इस सत्र में शुक्ला ने वनों, आदिवासी जीवन और हस्तशिल्प पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया और छात्रों के सवालों का समाधान दिया। मुख्य अतिथि प्रो. सच्चिदानंदन शुक्ल ने अपने पत्रकारिता और फोटोग्राफी अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “पत्रकारिता केवल लेखन तक सीमित नहीं है, यह समाज पर गहरा प्रभाव डालती है।”

 

 

 

कार्यक्रम के समापन पर कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने जीवन में पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला और डॉ. कलाम के शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा, “खुली आंखों से देखे सपने अवश्य पूरे होते हैं।” उन्होंने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यशाला का सफल मंच संचालन विवि की शोध छात्रा दीक्षा देशपांडे ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। कल, कार्यशाला में व्यावसायिक फोटोग्राफर हर्ष गुप्ता विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर संभावनाओं और फोटोग्राफी की बारीकियों पर मार्गदर्शन देंगे।

Share
पढ़ें   लेख : छत्तीसगढ़ी फ्रेंडशिप डे मतलब भोजली तिहार...छत्तीसगढ़िया मनके मया ला संजोए के परब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *