11 Apr 2025, Fri
Breaking

CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर दी बधाई, कहा- “हमर माटी के महक ए छत्तीसगढ़ी, सब ला अपन भाखा ला मान देहू तबे वो आघू बढ़ही!”

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 28 नवम्बर 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्बर के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि “छत्तीसगढ़ी भाखा म हमर माटी के महक आथे। छत्तीसगढ़ी भाखा हमर अभिमान ए। सब अपन भाखा ला मान देहू तभे वो आघू बढ़ही”।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सृजन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की आवश्यकता है। हमें अपने पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ उनका परिचय नई पीढ़ी से कराना भी जरूरी है।

 

Share
पढ़ें   रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी : नामांकन 25 अक्टूबर तक, मतदान 13 नवंबर को

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed