रायपुर: फर्जी दस्तावेज के सहारे 40 एकड़ जमीन का सौदा कर 72 लाख की ठगी, पुलिस ने 68 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 नवंबर 2024

रायपुर पुलिस ने 72 लाख रुपये की ठगी के आरोप में देवेन्द्र शुक्ला (68 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर 40 एकड़ भूमि का सौदा करते हुए एक कंपनी को धोखा दिया था।

घटना का विवरण:

 

 

 

प्रार्थी प्रणीत चौबे, जो “प्रयास क्लासिक क्रिएशन प्रा.लि.” नामक कंपनी के डायरेक्टर हैं, ने थाना खम्हारडीह में शिकायत दर्ज कराई। जनवरी 2024 में उनकी कंपनी ने गोबरा नवापारा क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए जमीन की तलाश शुरू की थी। इसी दौरान जसवंत सिंह नामक व्यक्ति ने देवेन्द्र शुक्ला का परिचय कराया, जो पिपरौद गांव की 40 एकड़ भूमि का सौदा करने का दावा कर रहा था।

13 फरवरी 2024 को प्रार्थी ने 42 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से सौदा तय किया और 72 लाख रुपये आरोपी को दिए। रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू करने से पहले जब भूमि की स्वत्व जांच के लिए समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित की गई, तब असली भूमि मालिक संजय कुमार अग्रवाल ने आपत्ति जताई। जांच में खुलासा हुआ कि देवेन्द्र शुक्ला ने फर्जी इकरारनामा तैयार कर ठगी की।

पुलिस की कार्रवाई:

शिकायत मिलने पर खम्हारडीह थाने में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।

लगातार छापेमारी के बाद आरोपी देवेन्द्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा (थाना प्रभारी खम्हारडीह), एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के प्रभारी व अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पढ़ें   किसान कल्याण संघ ने लगाया बड़ा आरोप.. आखिर कैसे हो सकती है NGO की कार्य अनुभव के आधार पर किसी पद की नियुक्ति ? पढ़िए क्या है पूरा मामला

गिरफ्तार आरोपी:

नाम: देवेन्द्र शुक्ला
पिता का नाम: स्व. कालिका प्रसाद शुक्ला
उम्र: 68 वर्ष
पता: एलआईजी-497, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोबरा नवापारा, रायपुर।

रायपुर पुलिस ने ठगी के इस मामले को सुलझाने में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *