मन्नू मिश्रा
सूरजपुर, 28 नवंबर 2024
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतिका पूनम टेकाम के पिता भगवान दास ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को उसके पति हीरालाल ने चूल्हे से जलती हुई लुठी और लात-घूंसों से मारकर जान से मार डाला।
घटना का कारण
जानकारी के अनुसार, पूनम और उसके पति हीरालाल के बीच विवाद केवल इसलिए हुआ क्योंकि पूनम ने मुर्गा सब्जी नहीं बनाई थी। गुस्से में आकर हीरालाल ने चूल्हे से जलती लुठी उठाकर पूनम पर हमला किया और उसे बेरहमी से पीटा। गंभीर चोटों के कारण पूनम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो और एसडीओपी अरुण कुमार नेताम के मार्गदर्शन में खडगवा पुलिस की टीम को तत्काल घटनास्थल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आरोपी हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस मामले को सुलझाने और आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में खडगवा चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। उनकी टीम में प्रधान आरक्षक सुनील भारती, आरक्षक विनय अशोक, कनौजिया मनोज राय, हरिवंश सिंह, अनिल एक्का, राकेश भगत, और महिला आरक्षक लता सिंह शामिल थे।