27 Apr 2025, Sun 7:32:32 PM
Breaking

रायपुर में रातभर चला पुलिस का एक्शन: एसएसपी संतोष सिंह ने किया औचक निरीक्षण, गाड़ियां जब्त, संदिग्ध गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 29 नवंबर 2024

शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी संतोष सिंह ने बीती रात औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना खमतराई और उरला का दौरा कर नाइट पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जांच की। थाने के लॉकअप का अवलोकन करने के साथ नाइट ऑफिसर्स को दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने मरीन ड्राइव, जय स्तंभ चौक, एनआईटी के पास और अन्य नाइट चेकिंग पॉइंट्स का भी निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान ड्रंकन ड्राइविंग में लिप्त गाड़ियों को जब्त किया गया। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त दर्जनों लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

 

कुछ लोगों के पास से चाकू बरामद होने पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। यह अभियान देर रात तक जारी रहा, जिससे सुरक्षा तंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास किया गया।

निरीक्षण के दौरान एएसपी लखन पटले, सीएसपी आजाद चौक अमन कुमार झा, और सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार उपस्थित रहे।

एसएसपी की अपील: शहरवासियों से कानून का पालन करने और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई है।

Share
पढ़ें   IAS जनक प्रसाद पाठक को अतिरिक्त चार्ज : छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक बनाए गए, देखें आदेश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed