बलरामपुर में भूमि क्रय-विक्रय में अनियमितता: पटवारी विजय लकड़ा को एसडीएम ने तत्काल निलंबित किया, जांच में उल्लंघन की पुष्टि

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा

बलरामपुर, 29 नवंबर 2024

भूमि क्रय-विक्रय में अनियमितता बरते जाने पर पटवारी को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जांच में पाया गया कि पटवारी ने बिना उचित दस्तावेज़ और सत्यापन के विक्रय प्रक्रिया पूरी की थी

 

 

 

जानकारी के अनुसार, ग्राम सेंमली (बलरामपुर) में खसरा नंबर 137/5, 137/7 और 14 की भूमि की बिक्री से जुड़ा मामला है. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था.

जांच में पाया गया कि भारत सरकार की अधिसूचना का उल्लंघन करते हुए बिक्री की गई. भूमि पर पहले से अधिग्रहण की स्थिति थी, लेकिन बिना जानकारी दिए पटवारी विजय लकड़ा ने क्रय-विक्रय की अनुमति दे दी.

इस पर पटवारी विजय लकड़ा को इस अनियमितता पर सिविल सेवा नियम 1965 और 1966 के तहत एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन के दौरान पटवारी का मुख्यालय बलरामपुर तहसील कार्यालय होगा.

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद: नए कार्यालय का जल्द होगा शुभारंभ, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *