RAIPUR POLICE in ACTION : मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, दो और आरोपियों को पीआईटी एनडीपीएस के तहत जेल, दर्जनों केस पर चल रही सख्त सुनवाई

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 नवंबर 2024

मुख्यमंत्री विष्णु साय के निर्देशानुसार, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।

 

 

 

रायपुर संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे ने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट, 1988 की धारा 10 के तहत दो और आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया है। इनमें थाना आमानाका के आरोपी अजीत सिंह को तीन महीने की सजा और थाना खमतराई के आरोपी उदय जैन को छह महीने की सजा सुनाई गई।

पिछले दिन की कार्रवाई
गुरुवार को भी पुलिस ने पीआईटी एनडीपीएस के तहत बाबू उर्फ देंगा सरदार और बैशाखू, थाना उरला के दो आरोपियों को जेल भेजा था।

कड़ी कार्रवाई जारी
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष सिंह के निर्देशन में, रायपुर पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। दर्जनों मामलों में कार्रवाई की जा रही है, और अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

पुलिस की इस सख्ती का उद्देश्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाना है। कमिश्नर कोर्ट द्वारा लगातार सुनवाई कर अपराधियों को सजा दी जा रही है। पुलिस का मानना है कि पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत इस प्रकार की सख्त कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने में सफलता मिलेगी।

Share
पढ़ें   नर्मदा प्रकटोत्सव में पहुंचे लोकसभा सांसद अरुण साव, माता नर्मदा की मंदिर दर्शन कर लिया मेले का भी आनंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *