4 Apr 2025, Fri 7:27:55 AM
Breaking

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि, नक्सलवाद पर उच्च अधिकारियों से करेंगे अहम बैठक

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 30 नवंबर 2024

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे के दौरान बस्तर और रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय खेलों के विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर में नक्सलवाद की स्थिति और ऑपरेशंस को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

 

प्रदेश में बढ़ते एंटी-नक्सल ऑपरेशंस के बीच, हाल के महीनों में 200 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबरें सामने आई हैं। प्रशासन केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर तैयारियों में जुटा हुआ है।

Share
पढ़ें   पेरिस ओलंपिक में देश के लिए तीसरा पदक लाने पर CM विष्णुदेव साय ने दी स्वप्निल कुसाले को बधाई

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed