प्रमोद मिश्रा
सूरजपुर, 30 नवंबर 2024
सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में एक बड़ा कदम उठाते हुए, एसपी ने आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई उस जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसे आईजी द्वारा गठित की गई विशेष जांच टीम ने तैयार किया था।
जांच रिपोर्ट में क्या था?
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरक्षक प्रदीप साहू ने हत्या के बाद आरोपी कुलदीप साहू की मां, रीता साहू से संपर्क करने में मदद की। इसके अलावा, उसने आरोपी के घर से 2 लाख रुपए निकालने में भी सहयोग किया। जांच में यह भी सामने आया कि कुलदीप साहू, जो कि पहले से जिलाबदर था, सूरजपुर में मौजूद था और प्रदीप साहू को इस बारे में जानकारी थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
14 अक्टूबर, हत्याकांड के अगले दिन, आरक्षक प्रदीप साहू का सूरज साहू और संतोष साहू से कई बार फोन पर संपर्क हुआ था। इसके बाद, कुलदीप साहू के घर को आक्रोशित भीड़ ने आग लगा दी थी। रीता साहू ने अपने बयान में यह कहा कि उसने घटना के बाद भी प्रदीप साहू से संपर्क किया था और पहले भी उससे बातचीत की थी।
बर्खास्तगी और आगे की कार्रवाई
जांच रिपोर्ट के आधार पर, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है। हालांकि, रिपोर्ट में अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ क्या निष्कर्ष निकाले गए हैं, इसे एसपी ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। इस मामले में पुलिस विभाग के भीतर हुई लापरवाही और आरोपी के साथ कथित संपर्क ने कई सवाल खड़े किए हैं, और पुलिस विभाग इस मामले की पूरी जांच में जुटा हुआ है।