प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार को नवा रायपुर में आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे नवा रायपुर स्थित अटल नगर पुलिस मुख्यालय परिसर में विभागीय बैठक, साइबर भवन का उद्घाटन और एमओयू निष्पादन समारोह में भाग लेंगे।
इसके बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक मुख्यमंत्री नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट में प्रदेश की नवीन औद्योगिक नीति पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। इस कार्यशाला का आयोजन नीति आयोग और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश में डिजिटल सुरक्षा, औद्योगिक विकास और निवेश के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। नवीन औद्योगिक नीति का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में उद्योगों को बढ़ावा देना और निवेशकों के लिए बेहतर माहौल तैयार करना है।
सरकार की इन पहलों से राज्य में रोजगार के अवसरों और आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है।