प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 दिसंबर 2024
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भले ही अब तक न किया गया हो, लेकिन 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण के लिए मुंबई का आजाद मैदान पूरी तरह तैयार हो गया है। शपथ ग्रहण समारो को देखते हुए आजाद मैदान के साथ-साथ आसपास के इलाके में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें, इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम तक महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें, गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले मुंबई पुलिस ने आज़ाद मैदान और आस पास के इलाके को छावनी में बदल दिया है। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।
CM विष्णुदेव साय के साथ दोनों डिप्टी CM रहेंगे मौजूद
मुंबई के आजाद मैदान में कल होने वाले शपथ समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होंगे । शपथ में शामिल होने के लिए आज शाम मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होंगे । आज रात दिल्ली में रात्रि विश्राम के बाद कल मुंबई के लिए रवाना होंगे ।
आजाद मैदान नो फ्लाइंग जोन घोषित
आजाद मैदान में सशस्त्र पुलिस बल, टास्क फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी तैनात किया गया है। आज और कल आजाद मैदान क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है और पूर्व दिशा की ऊंची इमारतों पर भी पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा ड्रोन के जरिए भी पुलिस पैनी नजर रखेगी।
कल हुई थी शिंदे व फडणवीस की मुलाकात
बता दें, महाराष्ट्र में कल होने वाले शपथ ग्रहण से पहले मंगलवार शाम कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात हुई। शिंदे के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह पहली मुलाकात थी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सरकार गठन को लेकर भी चर्चा हुई।