18 Mar 2025, Tue 2:24:34 PM
Breaking

CG में भूकंप के झटके BREAKING : बस्तर संभाग के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, डर कर घर से बाहर निकले लोग, देखें VIDEO

बस्तर, 04 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए । जानकारी के मुताबिक आज सुबह 7 बजकर 28 मिनट में झटके महसूस किए गए । झटके महसूस करने पर लोग डरकर अपने घर से बाहर निकल गए ।

किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए, लेकिन इसमें किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। भूकंप के कारण लोग घबराए हुए थे और घरों के अंदर से बाहर निकल आए थे। राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के किसी गंभीर नुकसान या जनहानि की खबर नहीं मिली है।

बालोद जिले में भी भूकंप के हल्के झटके

इसी समय, बालोद जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यहां लोग सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस कर बाहर निकले। बालोद के कई इलाकों में लोग डरे हुए थे, लेकिन फिर भी स्थिति सामान्य बनी रही और किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली। भूकंप के इन हल्के झटकों ने लोगों में घबराहट का माहौल जरूर बना दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भूकंप के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और पूरी सतर्कता बरतें।

बीजापुर जिले के उसूर, आवापल्ली, बीजापुर, भोपालपटनम ब्लॉक सहित पूरे जिले मे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में लोगों ने ये भूकंप के झटके महसूस किए। मैग्नीट्यूड 5.3 रिएक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता बताई जा रही है।

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय ने WRS कॉलोनी में दशहरा उत्सव के दौरान किया रावण दहन : सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, रावण रूपी बुराइयों को समाप्त करने का किया आह्वान

 

 

 

 

 

You Missed