प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 दिसंबर 2024:
हिन्दू रक्षा मंच और सकल हिन्दू समाज ने महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ा विरोध व्यक्त किया। ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों और अत्याचारों की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन और सांस्कृतिक धरोहरों का नष्ट किया जाना शामिल है।
ज्ञापन में उल्लेखित घटनाओं में इस्कॉन के श्रद्धालुओं की गिरफ्तारी, हिंदू दुकानदारों पर हमले, मंदिरों पर पेट्रोल बम हमले, और जबरन धर्मांतरण की घटनाएं शामिल हैं। इन घटनाओं ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया और उनके धार्मिक स्थलों को नष्ट किया।
हिन्दू रक्षा मंच ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के माध्यम से इस मुद्दे को वैश्विक मंच पर उठाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बांग्लादेश सरकार को इन अत्याचारों के लिए जवाबदेह ठहराया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति न हो।
यह ज्ञापन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा के लिए भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील करता है।