प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 06 दिसंबर 2024
राजधानी रायपुर के राजीव आवास क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान करण तांडी के रूप में हुई है। घटना राजीव आवास के लालगंगा कॉम्प्लेक्स के पीछे हुई।
मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेजने की तैयारी की, लेकिन इस दौरान पीड़ित परिवार ने हंगामा खड़ा कर दिया।
पुलिस और परिजनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके चलते अभी तक शव को मरच्यूरी नहीं ले जाया जा सका है। परिवार न्याय और घटना की उचित जांच की मांग कर रहा है।
फिलहाल पुलिस स्थिति को संभालने में लगी है और मामले की जांच जारी है।