कलिंगा विश्वविद्यालय में विज्ञान कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता 3.0 का भव्य आयोजन : 65 स्कूलों के 500 से ज्यादा छात्रों ने दिखाया टैलेंट, महिला सुरक्षा जूते के मॉडल को मिला पहला पुरस्कार

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 8 दिसंबर 2024
कलिंगा विश्वविद्यालय ने 7 दिसंबर 2024 को विज्ञान कार्यशील मॉडल प्रतियोगिता 3.0 का सफल आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 65 से अधिक स्कूलों के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और 150 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए। 400 से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 

 

पुरस्कार विजेता और उनके मॉडल
प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल (एसएजीईएस), मोहोबा बाजार, रायपुर ने “महिला सुरक्षा जूते” के मॉडल के लिए 10,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता।

दूसरा पुरस्कार (7500 रुपये): अध्ययन अकादमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायपुर (प्लास्टिक ईंटें)।

तीसरा पुरस्कार (5000 रुपये): दावरा इंटरनेशनल स्कूल, अभनपुर (आत्महत्या रोकथाम मॉडल)।

इसके अलावा, 2500 रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार दिए गए:

1. दावरा इंटरनेशनल स्कूल, अभनपुर (स्मार्ट हेडलाइट डिटेक्टर)।

2. केवी नया रायपुर (सुनामी डिटेक्टर)।

3. कृष्णा पब्लिक स्कूल, नया रायपुर (भूकंप अलार्म)।

4. दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, रायपुर (इको फ्लो नेचर मॉडल)।

5. भारत माता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नया रायपुर।

लर्नर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल और ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

प्रदर्शनी और निर्णायक मंडल
इस कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरला के डॉ. जगपाल सिंह बल समेत कई वरिष्ठ शिक्षाविद निर्णायक मंडल में शामिल थे।

कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ. आर. श्रीधर ने किया। इसका संचालन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री विशाखा तिवारी ने किया। आयोजन का नेतृत्व कलिंगा विश्वविद्यालय के विपणन निदेशक श्री अभिषेक शर्मा ने किया।

Share
पढ़ें   स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी