रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी के बीचों-बीच घड़ी चौक पर दिनदहाड़े नशेड़ी ई-रिक्शा चालक ने कैंची से किया हमला, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 09 दिसंबर 2024

राजधानी के घड़ी चौक पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक नशेड़ी ई-रिक्शा चालक ने ऑटो चालक पर कैंची से हमला कर दिया। घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला ऑटो साइड देने को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ। हमले के तुरंत बाद, वहां मौजूद अन्य ऑटो चालकों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

 

 

पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गोलबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल ऑटो चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों में भय
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने स्थानीय निवासियों और राहगीरों को डरा दिया है। घड़ी चौक जैसे व्यस्त इलाके में इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।

पुलिस का बयान
गोलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी के नशे की स्थिति और हमले के पीछे के अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर गश्त और निगरानी बढ़ाने का आश्वासन दिया।

सार्वजनिक प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Share
पढ़ें   BREAKING : - आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की हुई मौत .. गांव में पसरा मातम ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल