प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ में आज सरकार को एक वर्ष पूर्व हुआ है । आज से ठीक एक वर्ष पहले 12 दिसंबर को सीएम विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी । आज सरकार को एक वर्ष पूर्व होने पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के सभी मंत्री बड़ी प्रेसवार्ता कर सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर लेखा जोखा रखने वाले हैं । प्रेसवार्ता में सरकार द्वारा लिए एक वर्ष में किए गए सभी कार्यों को बताया जाएगा । सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में बड़ा कार्यक्रम भी होने वाला है, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल होंगे । वहीं एक वर्ष पूर्ण होने पर जाट के नाम आज CM संदेश भी देंगे ।
CM का आज का दौरा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर, कोरबा और बिलासपुर जिले के तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 12 बजे रायपुर सिविल लाईन स्थित न्यू-सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 01.55 बजे कोरबा के मुड़ापार हेलीपेड पहुंचेेंगे और सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम तथा विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा से अपरान्ह 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.05 बजे बिलासपुर जिले के तखतपुर पहुंचेंगे और 3.10 बजे जे.एम.पी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रागंण में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकर्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के नवपदस्थ कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.15 बजे तखतपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 4.45 बजे रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम 6 बजे रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में पीएम स्व-निधि, डे-एनयूएलएम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नगरीय निकायों, बैंकों तथा लाभार्थियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि 7.15 बजे रायपुर के पंडरी अटल एक्सप्रेस-वे फ्लाईओव्हर के नीचे ‘बॉक्स स्पोर्स्टस कॉम्पलेक्स‘ का लोकार्पण करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी उनके साथ रहेंगे ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की प्रेसवार्ता
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता करेंगे । माना जा रहा है कि जहां एक और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे, तो वहीं दूसरी और दीपक बैज सरकार की नाकामियों को जनता के पेश करेंगे ।