CG में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया युवक नशे में धुत होकर सड़क किनारे सोया : ठंड लगने से हुई मौत, बलरामपुर के चलगली थाना क्षेत्र की घटना

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सरगुजा सम्भाग

प्रमोद मिश्रा
बलरामपुर, 12 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ में बढ़ती ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसी कड़ी में ठंड के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम धढिया की है।

सूत्रों के अनुसार, पंडो जनजाति के युवक राजेंद्र, जो वाड्रफनगर के ग्राम अलका का निवासी था, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम धढिया आया था। बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर वह घर के बाहर ही सो गया। सुबह उसकी लाश सड़क किनारे मिली। युवक ने केवल बनियान और गमछा पहन रखा था, जिससे ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

 

 

 

थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की अपील की है।

Share
पढ़ें   चुनावी बिगुल...नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन, कई चर्चित चेहरे हैं चुनावी मैदान में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *