अबूझमाड़ में नक्सलियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन: 4 जिलों की फोर्स तैनात, शाह के दौरे से पहले मुठभेड़ जारी

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बस्तर संभाग

प्रमोद मिश्रा
बस्तर, 12 दिसंबर 2024

दक्षिण अबूझमाड़ के घने जंगलों में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिलों से DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम ने माओवादियों को चारों तरफ से घेर लिया है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ रुक-रुककर जारी है और जवानों के साथ संपर्क बनाए रखा जा रहा है।

शाह के दौरे से पहले बस्तर में सर्च ऑपरेशन तेज
मुठभेड़ की पृष्ठभूमि में यह माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 15 दिसंबर को प्रस्तावित बस्तर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा बल सक्रिय हो गए हैं। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि अबूझमाड़ क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर चार जिलों से 1,000 से अधिक जवानों को इस ऑपरेशन में लगाया गया।

 

 

 

तड़के 3 बजे से मुठभेड़ शुरू
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तड़के 3 बजे नक्सलियों को घेरने के बाद ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, अभी तक मुठभेड़ में माओवादियों को हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है। जवान क्षेत्र में पूरी सतर्कता से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

बस्तर में सुरक्षा कड़ी
गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए बस्तर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे इस ऑपरेशन को गृह मंत्री की यात्रा से पहले क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के रूप में देखा जा रहा है।

अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का मोहन मरकाम के बयान पर पलटवार, कौशिक बोले : "कांग्रेस जाते जाते कितना कर्ज जनता के सर पर छोड़ जाएगी"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *