प्रमोद मिश्रा
धमतरी, 12 दिसंबर 2024
जिले के वनांचल इलाके में गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। तस्करी के लिए लक्जरी कार का उपयोग कर रहे एक आरोपी का वाहन एक्सीडेंट का शिकार हो गया। इस हादसे में लाखों रुपये के गांजे की खेप पुलिस के हाथ लगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
केरेगांव पुलिस के अनुसार, यह घटना माडमसिल्ली सियारीनाला के पास हुई, जहां एक महिंद्रा एक्सयूवी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपी ने चालाकी से वाहन में रखे गांजे के पैकेटों को नाले में छुपा दिया। हालांकि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को वाहन के पास कुछ गांजे के पैकेट मिल गए।
नाले से बरामद हुए 67 पैकेट गांजा
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर नाले के नीचे छुपाए गए गांजे के 67 पैकेट बरामद किए। इन पैकेटों का कुल वजन 349.120 किलोग्राम था और उनकी कीमत करीब 34,91,200 रुपये बताई जा रही है।
आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई, जो हरियाणा का निवासी है। पूछताछ में पता चला कि प्रदीप लंबे समय से इस तरह की तस्करी में लिप्त था और लक्जरी वाहनों का इस्तेमाल कर तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने गांजे की खेप को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को यह भी आशंका है कि आरोपी का गिरोह राज्य के अन्य हिस्सों में भी गांजा तस्करी करता था।
इस तस्करी के मामले में पुलिस की तत्परता ने एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।