प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ सरकार के 1 साल पूरा होने पर रायपुर में कैबिनेट ने अपने एक साल का लेखा जोखा पेश किया. इस मौके पर सीएम साय ने विष्णु की पाती का विमोचन किया. इसमें किसान, हितग्राहियों, महिलाओं को सीएम साय ने अपना संदेश दिया. इसके बाद एक किताब का विमोचन किया गया है. इसके अलावा साल भर का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश किया गया.
छत्तीसगढ़ में एक साल पूरा करने पर सीएम साय ने कहा “13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. इस बारह महीने में सरकार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. इस एक साल को विश्वास का साल घोषित किया है. पिछली कांग्रेस सरकार में जिस तरह विश्वास का संकट था, कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में किए वादों से मुकरते हुए लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया और छत्तीसगढ़ की जनता से धोखा किया.”
“हमारी सरकार के लिए ये बड़ी चुनौती थी. इस साल भर में हमने यहां की जनता का विश्वास हासिल किया. हमारी सरकार के सभी मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद पाने के लिए बहुत मेहनत की. आज छत्तीसगढ़ की जनता का धन्यवाद करने के लिए इक्ट्ठे हुए. यहां की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और हमें छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का मौका दिया.”
“हमारी सरकार मोदी की गारंटी का हर एक वादा पूरा करने की कोशिश कर रही है. मोदी की गारंटी में किसानों को धान की कीमत 3100 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. 2 साल का बकाया बोनस भी 14 लाख किसानों को दे रहे हैं. “
सीएम साय ने कहा “महिलाओं को महतारी वंदन योजना के जरिए हर महीने एक-एक हजार रुपये दे रहे हैं. पीएम का वादा था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम 18 लाख आवास स्वीकृत करेंगे. 13 दिसंबर 2024 को सरकार ने शपथ ली और दूसरे दिन ही कैबिनेट में 18 लाख आवास की मंजूरी दी. पीएम आवास में गृह प्रवेश भी कराया जा रहा है. बस्तर और सरगुजा संभाग में आदिवासियों के लिए तेंदूपत्ता की कीमत भी बढ़ा दी गई.”