विदेशी फंडिंग को लेकर मुफ्ती के घर NIA की दबिश : मस्जिद से हुए अनाउंसमेंट के बाद जुटी भीड़ ने NIA से मुफ्ती को छुड़ाया, मुस्लिम समाज की महिलाओं ने NIA टीम को घेरा

Bureaucracy CRIME Exclusive Latest National उत्तरप्रदेश बड़ी ख़बर

• विदेशी फंडिंग को लेकर NIA की टीम ने की थी छापेमारी

ब्यूरो रिपोर्ट

झांसी (उत्तरप्रदेश), 12 दिसंबर 2024

 

 

 

उत्तर प्रदेश के झांसी में शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को उग्र भीड़ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत से छुड़ाकर ले गई। NIA ने यूपी ATS के साथ विदेशी फंडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा। टीम ने 8 घंटे तक घर में तलाशी और पूछताछ की।

गुरुवार सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकलने लगी तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मुफ्ती के समर्थक बहस करने करते हुए उग्र हो गए। देखते ही देखते वहां 200 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई, इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

भीड़ मुफ्ती को छुड़ाकर ले जाने लगी। NIA ने लोगों को खदेड़ने की कोशिश की। इस बीच झड़प और धक्का-मुक्की हुई। लोग मुफ्ती को खींचकर साथ ले गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की के पास सलीम बाग की है।

मस्जिद से अनाउंसमेंट के बाद जुटी भीड़

• जिस सुपर कॉलोनी में मुफ्ती का घर है, वह इलाका मुस्लिम बहुल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि NIA टीम जब मुफ्ती को लेकर जाने लगी तो मस्जिद से अनाउंसमेंट करके भीड़ को बुलाया गया। इसके बाद अचानक बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच गईं।

• NIA की हिरासत से छुड़ाकर भीड़ मुफ्ती खालिद को उनके घर से 50 मीटर दूर बनी फातिमा मस्जिद में ले गई। मुफ्ती को अंदर कर दिया। 200 की संख्या में महिलाएं और पुरुष मस्जिद के बाहर खड़े हो गए। भीड़ को देखकर NIA और यूपी ATS की टीम वहां से हट गई।

पढ़ें   CG में कांग्रेस सरकार में मनोनित पार्षद और एल्डरमैन की नियुक्ति हुई रद्द, BJP सरकार का बड़ा निर्णय

विदेशी बच्चों को भी ऑनलाइन तालीम देते हैं मुफ्ती

NIA सूत्रों ने बताया- मुफ्ती के घर विदेशी फंडिंग के मामले में छापा मारा गया। मुफ्ती खालिद मदरसे में पढ़ाने के साथ ही विदेशी बच्चों को दीनी तालीम यानी धार्मिक शिक्षा देते हैं। वह उर्दू और अरबी भी पढ़ाते हैं।

विदेशी फंडिंग मामले की जांच कर रही NIA को मुफ्ती को लेकर इनपुट मिला था। इसके बाद टीम ने यहां छापेमारी की। मुफ्ती खालिद झांसी शहर के काजी सांवेर अंसारी के भतीजे हैं। ऐसे में उनकी अपने समुदाय में अच्छी पकड़ है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *