प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है । जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग दोनों चुनावों की घोषणा भी कर देगा । 11 दिसंबर को नगरीय निकायों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है, तो वहीं 13 दिसंबर को ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है ।
अगले हफ्ते 16 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक नगरीय निकायों में आरक्षण की भी घोषणा जिले के कलेक्टर कर देंगे । वहीं पंचायतों में आरक्षण की घोषणा 20 दिसंबर के बाद होने की प्रबल संभावना है । माना है रहा है कि 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्राम पंचायतों के आरक्षण की घोषणा हो जाएगी । वहीं इस बार नगरीय निकाय के साथ पंचायतों में भी आरक्षण के नए रोस्टर के अनुसार ही आरक्षण की घोषणा होगी ।
MEDIA24 NEWS को मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर के आसपास प्रदेश में आचार संहिता की घोषणा हो जाएगी और 15 फरवरी तक दोनों चुनावों को सम्पन्न भी करा लिए जाएगा । ऐसे में इस बार लगभग 45 दिनों तक आचार संहिता लागू रहेगी ।
प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होना है, ऐसे में शाली नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न होंगे, ठीक उसके बाद ग्राम पंचायतों में भी चुनाव संपन्न होगा ।
आपको बताते चलें कि इस बार महापौर के साथ नगरीय निकायों के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा ।