सुशासन सरकार की पहली वर्षगांठ: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सफाई कर्मियों संग ली सेल्फी, ‘नमस्ते योजना’ के तहत किया पीपीई किट का वितरण

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 दिसंबर 2024

सुशासन सरकार के वर्षगांठ पर सुबह की शुरुआत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सफाई मित्रों के साथ सेल्फी से की। दरअसल उप मुख्यमंत्री साव ने अपने शासकीय निवास कार्यालय रायपुर में ‘पहुना’ बनकर पहुंचे सफाई मित्रों का स्वागत किया। इस अवसर पर नमस्ते योजना के तहत सफाई मित्रों को पीपीई किट का वितरण किया। साव ने कहा कि, किट मिलने के बाद वे स्वयं को स्वस्थ एवं सुरक्षित महसूस करेंगे। प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने हमारे सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की चिंता की है और नमस्ते योजना के तहत उन्हें सुरक्षा प्रदान की है।

इस दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय के जनदर्शन कार्यक्रम का हुआ आगाज : जनदर्शन में आम जनता से मिले आवेदन होंगे पंजीबद्ध, मुख्यमंत्री स्वंय करेंगे मॉनिटरिंग