अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड : फिल्म स्क्रीनिंग के दिन भगदड़ से हुई थी महिला की मौत, मौत के बाद अपराध हुआ था दर्ज

CRIME Exclusive Latest बड़ी ख़बर

 

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, लेकिन इस बीच आज यानी शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के घर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन व्हाइट कलर की हुडी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी हुडी पर फिल्म का डायलोग- ‘फ्लावर नहीं फायर है’ लिखा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के कपड़ों की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी तब अल्लू अर्जुन दूसरे कपड़े पहने थे। इसके बाद, उन्होंने पुलिस से इजाजत लेकर ‘फ्लावर नहीं फायर है’ वाली हुडी पहनी।

 

 

अल्लू अर्जुन को उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था । सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि अभिनेता समेत कुल सात लोगों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं ।
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है । वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया ।
अल्लू अर्जुन क्यों हुए अरेस्ट?
अब सवाल है कि अल्लू अर्जून का नाम एफआईआर में है या नहीं? जी हां, हैदराबाद भगदड़ मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी । अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान रेवती नामक महिला की मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है । पुलिस की एफआईआर में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का भी नाम है । एक्टर अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है । पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था ।
Share
पढ़ें   CG JOB BREAKING : 321 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों जल्द होगी नियुक्ति, CM विष्णुदेव साय की पहल पर वित्त विभाग ने दी अनुमति