छत्तीसगढ़ में 25 वर्षीय निहाली के अंगदान से दो लोगों की ज़िंदगी रोशन : 146 लोगों को अब तक मिला जीवनदान, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में अंगदान को बढ़ावा देने की निरंतर कोशिशें

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा
रायपुर 13 दिसम्बर 2024

छत्तीसगढ़ लगातार अंगदान एवम अंग प्रत्यारोपण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नवम्बर 2023 से नवम्बर 2024 तक अब तक 146 लोगों को नया जीवन मिला है। राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन छत्तीसगढ़, प्रदेश में सभी अंगों की ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

हाल ही में गुरुवार रात डोंगरगढ़ की हंसमुख बेटी निहाली ने अपने अंगदान कर दो लोगों के जीवन की ज्योत जलायी है। अंगदान महादान की इस अभियान में डोंगरगढ़ की 25 वर्षीय छात्रा निहाली टेम्भुरकर ने एम्स में अपनी आखिरी साँसों के साथ दो लोगों को डायलिसिस जैसी कष्टदायक इलाज से मुक्त किया। निहाली का पूरा परिवार उसके इस दान से अत्यंत गौरवान्वित है और आगे भी लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने में शासन का सहयोग करने में तत्पर हैं।

 

 

आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि अब तक प्रदेश में 6 सरकारी अस्पतालों तथा 20 निजी अस्पतालों का अंग एवं ऊत्तक प्रत्यारोपण के लिए पंजीकृत किया गया है। राज्य में 2023 नवम्बर से अब तक मृतक अंगदान में 6 मरीज़ों ने 15 लोगों को नया जीवनदान दिया है तथा जीवित प्रत्यारोपण में 146 मरीज़ों का अंग प्रत्यारोपण किया गया है। साथ ही प्रदेश में अब तक लगभग 1140 लोगों ने अंगदान की शपथ ली है। अंगदान को प्रेरित करने के लिए शासन की तरफ से सोट्टो छत्तीसगढ़ द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   Amul Milk Price Hike: देशभर में आज से महंगा हुआ अमूल दूध; Amul ने 2 रुपए/लीटर बढ़ाई कीमतें, चेक करें रेट लिस्ट