प्रमोद मिश्रा
हैदराबाद, 13 दिसंबर 2024
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनकी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत से जुड़े मामले में बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अल्लू अर्जुन ने इस फैसले को तेलंगाना हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी। अब अभिनेता को जेल अधीक्षक के सामने बेल बॉन्ड भरना होगा। इस फैसले से उन्हें बड़ी राहत मिली है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर मचे विवाद के बाद वे जमानत पर रिहा होंगे।