आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह : बस्तर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा और विकास योजनाओं पर लेंगे अहम निर्णय, पुलिस अवार्ड समारोह में होंगे मुख्य अतिथि, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बस्तर संभाग रायपुर

प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली/ रायपुर, 14 दिसंबर 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर की रात रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान, वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे।

15 दिसंबर को, अमित शाह पुलिस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, जहां राज्य के उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद, वे बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए बस्तर रवाना होंगे। बस्तर ओलंपिक क्षेत्र की खेल और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख आयोजन है।

 

 

शाह का दौरा एक और महत्वपूर्ण पहलू भी है, क्योंकि वे बस्तर में एक गुप्त बैठक करेंगे, जिसकी जानकारी आम जनता और मीडिया से छिपाई गई है। यह बैठक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए हो सकती है, हालांकि इसका विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है।

16 दिसंबर को अमित शाह रायपुर लौटेंगे, जहां वे राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के साथ कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य की सुरक्षा स्थिति, खासकर नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेना है।

यह दौरा छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य में अहम माना जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे से राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और विकास योजनाओं पर बड़े फैसले लिए जाएंगे।

Share
पढ़ें   नीट पेपर लीक केस: पटना एम्स के 4 डॉक्टरों को सीबीआई ने हिरासत में लिया, पूछताछ से मिले अहम सुराग