10 May 2025, Sat
Breaking

बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी : चौथी बार अस्पताल में भर्ती, अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2024

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (97) की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई है। उन्हें देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और उनका इलाज डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में चल रहा है।

 

पिछले चार-पांच महीनों के भीतर यह चौथी बार है जब लालकृष्ण आडवाणी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। इससे पहले अगस्त महीने में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसी साल उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से वे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके थे और उन्हें उनके आवास पर ही यह सम्मान दिया गया।

फिलहाल उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है, और उनके समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Share
पढ़ें   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर के श्री जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों और देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed