बलौदाबाजार में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग : विहिप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

बलौदाबाजार, 17 दिसंबर 2024| विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के जिला बलौदाबाजार भाटापारा के सदस्यों ने कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपकर बाहरी व्यक्तियों, जिनमें रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमान भी शामिल हो सकते हैं, की जांच-पड़ताल कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों, कस्बों और नगरों में बड़ी संख्या में बाहरी व्यक्ति किराए के मकान में रह रहे हैं। वे जीविकोपार्जन के लिए ठेले, गुमठी और फेरी के जरिए सामान, खाद्य पदार्थ आदि बेच रहे हैं और विभिन्न प्लांटों व फैक्टरियों में मजदूरी कर रहे हैं।

तिवारी ने आरोप लगाया कि जिले में हाल के दिनों में नशे का कारोबार, चाकूबाजी, चोरी, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। इसके अलावा, बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। जिले में हाल में जातीय और साम्प्रदायिक हिंसा, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़े जाने, सतनामी समाज के पवित्र जैतखाम को नुकसान पहुंचाए जाने, कलेक्टर और अधीक्षक कार्यालयों में आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घोर निंदनीय घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

 

 

इन घटनाओं के मद्देनजर, विहिप ने जिले भर में अभियान चलाकर बाहर से आकर निवास कर रहे लोगों की जांच-पड़ताल करने की मांग की है। अगर संदिग्ध व्यक्ति पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। विहिप द्वारा समय-समय पर यह मांग उठाई जाती रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम शासन और प्रशासन की ओर से नहीं उठाए गए हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप जिलामंत्री राजेश केशरवानी, जिला सहसंयोजक विजय साहू, प्रखंड संयोजक विनय धींवर और द्वारिका साहू भी उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   अनियमित कर्मचारी कब होंगे नियमित? : बीजेपी ने पूछा सवाल - 'अनियमित कर्मचारियों को नियमित कब किया जाएगा?', कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने दिया जवाब- '.....इतने तारीख तक हो जाएंगे नियमित...'

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *