रायपुर, 17 दिसंबर 2024| राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र स्थित श्री सुरेश्वर महादेव पीठ मंदिर में दान पात्र चोरी होने की घटना सामने आई है। खास बात यह है कि मंदिर की दूरी थाने से महज 100 मीटर है। इस घटना ने रायपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने बताया कि दान पात्र में करीब 10 हजार रुपए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुजारी समेत मंदिर के श्रद्धालु थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जा सके|