29 May 2025, Thu
Breaking

CM विष्णुदेव साय ने बाबा गुरू घासीदास जयंती की दी बधाई, बोले- “बाबा गुरू घासीदास जी ने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश देकर समाज को दिखाया नई राह”

रायपुर 17 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विष्णु देव साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। बाबा जी ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। विष्णु देव साय ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।

Share
पढ़ें   रायपुर : मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज इंडोर स्टेडियम में युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed