रायपुर, 18 दिसंबर 2024
छत्तीसगढ़ सरकार अपराध करने और गुंडागर्दी करने वालों पर पूरी तरह सख़्त हो गई है। हाल ही में रायपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से ये फिर स्पष्ट हो गया है।
रायपुर के मौदहापारा क्षेत्र में सैफ नामक युवक मोहल्ले में गाली गलौच कर धारदार चाकू के साथ गुंडागर्दी करते पाया गया, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने सैफ़ पर ‘एक्शन’ ले लिया।
रायपुर पुलिस के इस एक्शन का वीडियो सामने आया है।
इस दौरान रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेष मिश्रा एवं नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक वर्ष से लंबित पुराने अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर करते हुये जीरो करने कहा गया। सायबर संबंधी मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, किसी भी प्रकार की माइक्रो फायनेंस कंपनी पर त्वरित कार्यवाही करने तथा सभी अपराधों के आरोपियों अपराध दर्ज होते ही यथाशीघ्र गिरफ्तार करने निर्देषित किया गया। महिलाओं से संबंधित षिकायतों का त्वरित निराकरण करने, नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक कर कार्यवाही करने, पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के निर्देष देने के साथ ही घुमंतु/विक्षिप्त प्रवृत्ति के लोगों को माननीय न्यायालय के आदेषानुसार सुधार गृह में भेजने कहा गया।
नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा संपूर्ण समय बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने & विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुये शाम को सभी अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहने ,समस्त थाना प्रभारियों को थाने में स्वयं गणना लेने तथा रात्रि में गष्त पार्टी रवाना करने के पष्चात् थाना छोड़ने कहा गया। समस्त थाना प्रभारीगण को ड्यिूटी के दौरान प्रत्येक समय मेनपेक सेट का उपयोग करने & सेट पर उपस्थित रहने निर्देशित किया गया तथा शासकीय मोबाईल नंबर को एक्टिव रखकर इसी का अधिकाधिक उपयोग करने कहा गया। प्रत्येक दिन संध्या के समय समस्त थाना प्रभारियों को अपने थानों के अधिक से अधिक बल के साथ डण्डा/केन के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देष दिये गये। थानों में लगे शासकीय लैण्डलाईन नंबरों को दुरूस्त कराकर चालू रखने तथा प्रत्येक घंटे थाना प्रभारियों का हमेशा सेट पर उपस्थित रहने & लोकेषन देने भी कहा गया, साथ ही पिछले दिनों स्थानांतरित हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शत-प्रतिशत तत्काल रवानगी देने निर्देशित किया गया