CG में कांग्रेस की महिला MLA का भड़काऊ भाषण VIDEO : कार्यकर्ताओं से बोली महिला विधायक – ‘कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ करके आना है…बलौदाबाजार याद है ना..”, BJP बोली : “बलौदाबाजार घटना की पुनरावृत्ति चाहती है MLA…”

CRIME Exclusive Latest TRENDING छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

• विरोध प्रदर्शन में शामिल थी विधायक कविता, चातुरी नंद और उत्तरी गणपत जांगड़े

सारंगढ़/रायपुर, 18 दिसंबर 2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े का भड़काऊ भाषण सामने आया है, जिसमें सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से विधायक कह रही है कि कलेक्ट्रेट में तोड़फोड़ करके आना है…बलौदाबाजार याद है ना…। कांग्रेस की महिला विधायक के बयान के बाद बीजेपी ने प्रदेश की शांत फिजा को बिगाड़ने का आरोप कांग्रेस पर लगाया है ।

 

 

दरअसल, ये वीडियो कांग्रेस के किसी प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। इसमें उत्तरी जांगड़े युवाओं को ये कह रही हैं कि, कलेक्ट्रेट के भीतर जाना है, केवल बाहर से ही नहीं आना है। हम सबको एक साथ जाकर तोड़-फोड़ कर आना है। बलौदाबाजार कैसा है ये तो आप जान ही रहे हैं।

बीजेपी ने कहा – शांत फिजा में जहर घोल रही है कांग्रेस

इस पोस्ट के साथ बीजेपी ने लिखा है कि प्रदेश में कांग्रेस किस तरह लोगों को भड़का रही है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े अपने भाषण में लोगों को कलेक्टर ऑफिस में तोड़-फोड़ करने के लिए उकसा रही है। क्या यही है कांग्रेस के संस्कार जो प्रदेश की शांत फिज़ा में जहर घोलने का काम कर रही है। यह भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार नहीं हैं और भी ऐसे बहुत सारे कृत्य कांग्रेस लगातार कर रही है।

4 दिन पहले सरकार के खिलाफ आंदोलन का है वीडियो

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज किए जाने और जनहित के मुद्दे को लेकर सारंगढ़ में कलेक्ट्रेट घेराव और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share
पढ़ें   JOB अलर्ट : रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में जल्द होगी 300 नर्सों की भर्ती, प्रबंधन जल्द जारी करेगा भर्ती संबंधी विज्ञापन

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *